पटना। बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में आयोजित जन आंकाक्षा रैली में राहुल गांधी ने ऐतिहासिक घोषणा की है कि केंद्र में उनकी सरकार आई तो हिंदुस्तान के हर एक गरीब व्यक्ति को मिनिमम आय की गारंटी दी जाएगी। हर किसी के बैंक अकाउंट में फिक्स अमाउंट डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हर व्यक्ति के अकाउंट में पंद्रह लाख रुपये आएंगे। पंद्रह लाख रुपये की जगह किसानों के परिवार को सत्रह रुपये दिए। राहुल ने कहा कि ससंद में बजट में बड़ी घोषणा की बात कही गई। ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए पांच मिनट तक ताली बजाई। कहा गया कि किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया। हिंदुस्तान के किसानों को सत्रह रुपये दिन के दिए जाते हैं और फिर पांच मिनट तक धड़ाधड़-धड़ाधड़ तालियां बजाई जाती हैं।
मोदी सरकार ने देश के किसानों और नौजवानों को दिया धोखा: कमल नाथ
भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने रविवार को पटना की जन आकांक्षा रैली में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है। नाथ ने कहा कि आज इस देश की जनता मोदी जी से सवाल कर रही है कि किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के तो फिर मोदी जी, नीतिश जी किस काम के। इसीलिए मप्र, राजस्थान और छगÞ की जनता ने भाजपा को नकार दिया।