नई दिल्ली। दिल्ली के एक अस्पताल में 105 वर्षीय बुजुर्ग के कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया है और ऐसा करने वाले डॉक्टर ने दावा किया कि वह इस तरह की सर्जरी से गुजरने वाला दुनियाभर में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं। अस्थिरोग विशेषज्ञ कौशल कांत मिश्रा ने हाल ही में यह सर्जरी की। उन्होंने कहा कि वह पहले ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन दे चुके हैं। उन्होंने कहा, यह मरीज अपने घर में शौचालय में गिरने के बाद चलनेफिर ने में असमर्थ हो गए थे और उन्हें फिर 19 जनवरी को हमारे अस्पताल में लाया गया। उसी दिन उनकी सर्जरी हुई। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मरीज गुरबचन सिंह संधू छड़ी की मदद से घूमते-फिरते हैं और उनकी शारीरिक चुस्ती-दुरुस्ती से सर्जरी में मदद मिली। उन्होंने कहा, वह अविभाजित पंजाब में भारतीय हिस्से में पैदा हुए थे और वह 1971 में सशस्त्र बलों से सुरक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए। 28 मार्च को वह 106 साल के हो जाएंगे।