15-03-2025 02:27:am
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू , देर रात एम्स में भर्ती || जमीन से अंतरिक्ष तक मार करने वाली घातक सेना बना रहा चीन || शीला दीक्षित के कार्यक्रम में टाइटलर को पहली पंक्ति में बिठाने पर विवाद || भाजपा को सिर्फ 2977 लोगों ने दिया 20,000 से ज्यादा चंदा || गोवा में लगा आधी आबादी पर जुर्माना  || सत्यरूप सबसे कम उम्र के भारतीय, जिन्होंने 7 पर्वत शिखर, 7 ज्वालामुखी पर्वत फतह किए  || कारवां का खुलासा: एनएसए अजित डोभाल के बेटे की कंपनी टैक्स हेवन में || उप्र के डेम के कारण 48 घंटे बाद भी मध्यप्रदेश के चार गांव जलमग्न || फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में, नडाल भी जीते || साइना नेहवाल , पी कश्यप और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में || ‘भारत को टेस्ट क्रिकेट की महाशक्ति बनाना है’  || विजयनगर थाने के पास 17 करोड़ के विवाद ने ली जान, मचा हड़कंप || अमेरिका से भारत सालाना पांच अरब डॉलर का र्इंधन खरीदेगा  || मारुति बलेनो होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू || सुप्रीम कोर्ट में जज बने जस्टिस खन्ना और जस्टिस माहेश्वरी || अखाड़ों के शाही स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत  || खड़गे ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- राव की नियुक्ति अवैध  || ब्रेक्जिट समझौते पर 29 मार्च को होगी वोटिंग  || अब राज शाह ने छोड़ा डोनाल्ड ट्रंप का साथ ||

इंदौर। बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब मात्र एक महीना बचा है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के बेहतर रिजल्ट के साथ ही बोर्ड की साख गिराने वाले नकल प्रकरणों पर रोकथाम की कवायद में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार, अगर परीक्षा के दौरान छात्र नकल करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। नकल करने पर दो-तीन सालों के लिए परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगने के साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है और आर्थिक जुर्माना भी हो सकता है। 

100 मीटर के दायरे में नहीं जा सकेंगे बाहरी व्यक्ति : जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। परीक्षा के दौरान केवल परीक्षार्थी, परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षक, परीक्षा नियंत्रक, परीक्षा केंद्र अध्यक्ष, उड़नदस्ते के अधिकारी और परीक्षा की जांच करने वाले अधिकारी ही केंद्र के 100 मीटर के दायरे में जा सकते हैं। इनके अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति अगर इस दायरे में प्रवेश करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। 

केंद्र अध्यक्ष करेगा कार्रवाई: जानकारी के अनुसार, हर परीक्षा केंद्र का एक केंद्र अध्यक्ष होता है। अगर कोई छात्र नकल करते हुए पाया जाता है तो केंद्र अध्यक्ष उसका नकल प्रकरण बनाकर बोर्ड को भेजेंगे। छात्र को आगे की परीक्षाएं तो देनी दी जाएंगी, लेकिन छात्र के रिजल्ट पर बोर्ड फैसला लेगा। प्रकरण कितना गंभीर है, उस आधार पर बोर्ड रिजल्ट और छात्र पर परीक्षा प्रतिबंध लगाने को लेकर फैसला लेता है। 

नकल में हुआ विवाद तो जाना होगा जेल

जानकारी के अनुसार, अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान नकल करता पाया गया और अगर नकल प्रकरण बनाते समय उसने परीक्षक या केंद्र अध्यक्ष या परीक्षा के निरीक्षणकर्ताओं से कोई विवाद किया तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान है। अगर छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है तो उसे जेल की सजा भी हो सकती है। जानकारी के अनुसार एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस प्रकरण बनाकर आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश करेगी। इस तरह के मामलों में कोर्ट छात्र को दो-तीन साल तक की सजा सुना सकता है या जुर्माना या दोनों भी लगा सकता है। 

ली जाएगी मीटिंग नकल रोकने के लिए जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के अध्यक्ष, परीक्षा समन्वयकों की एक मीटिंग लेंगे। इस मीटिंग में उन्हें नकल प्रकरण रोकने के उपायों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही नकल प्रकरण रोकने के लिए समुचित कदम उठाने को भी कहा जाएगा। - दीपक हलवे, जिला परीक्षा नियंत्रक, इंदौर 

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल प्रकरण रोकने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। संभाग स्तर पर तीन उड़नदस्ते बनाए जाएंगे, जो इन परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और अगर कोई छात्र नकल करते पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। - मनीष वर्मा, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण विभाग इंदौर

peoplessamachar
NEWS EXPRESS

0

 
एक और मरीज में स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि || 845 वाहनों को चेक कर 35चालकों पर लगाया 21हजार रु. का जुर्माना || समयबद्ध तरीके से उपवास करें तो बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं : अध्ययन  || कैबिनेट की मंजूरी:12 राज्यों में बनेंगे 13 केंद्रीय विवि || बावड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर फंसे वाहन, 20 मिनट तक रोकनी पड़ी ट्रेन || चारा दिखाकर भी गाड़ी में चढ़ने को तैयार नहीं आवारा गायें, कई कर्मचारियों को सींग भी मारे || कार्ड रीडर अपडेट हो रहे ATM में फंस रहे नए कार्ड || कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे: शर्मा || रामास्वामी और जाफर के शतकों से विदर्भ मजबूत || 10वीं की छात्रा पर किए अश्लील कमेंट्स, पत्थर मारा, केस दर्ज || मास्टर ने कॉपी में नहीं बताया सही सबक, मिला नोटिस || दबोचे गए 2 तस्कर, किराए के मकान में भर रखा था गांजा || भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है, हमें ही करनी होगी ब्रान्डिंग || ऋण भुगतान में असफल जेट एयरवेज को एतिहाद से आशा  || करंट से दौड़ने वाले रिक्शा का रूट तय करेगी सरकार || हाइवे पर कर रहे थे पुलिस बनकर वसूली सीएसपी को देखा तो कार छोड़ भागे ||
© Copyright 2016 By Peoples Samachar.