इंदौर। रेलवे इंदौर से बीकानेर तक सीधी सेवा नई साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस (19333-19334) 26 जनवरी से शुरू करने जा रहा है। इस ट्रेन के लिए दो दिन पहले से रिजर्वेशन मिलने लग गए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान रेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा कर दी थी। स्टेशन पर रैक की व्यवस्था नहीं होने से घोषणा अधर में पड़ गई। बाद में चुनाव की आचार संहिता लगने से ट्रेन फिर अटक गई। नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर मंत्रालय ने ट्रेन शुरू करने को लेकर तेजी से काम किया। यह ट्रेन इंदौर से प्रति शनिवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रविवार को सुबह 9.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन हर रविवार दोपहर 1.30 बजे बीकानेर से चलकर सोमवार सुबह 9.35 बजे इंदौर आएगी। इसमें स्लीपर का किराया 520, थर्ड एसी का 1410, सेकंड एसी का 2045 रुपए रहेगा।