इंदौर। इंसोल्वेंसी सीए के लिए एक नई प्रोफेशनल अपॉर्च्युनिटी है। यह एक ऐसा प्रोफेशन है, जो काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इस प्रोफेशन में अनंत संभावनाएं हैं। एक इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल बनने के लिए सबसे बड़ी जरूरत उद्यम कौशल की आवश्यकता होती है। ये बातें इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल सीए टीना सारस्वत ने कही। वे इंदौर सीए शाखा द्वारा इंसोल्वेंसी एंड बैंकरपसी कोड तथा व्यापार के लिए उपलब्ध केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न सब्सिडी योजनाओं पर आयोजित सेमिनार में बोल रही थीं। सेमिनार में सीए नीरज मिश्रा ने सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी। इंसोल्वेंसी से बाजार में आया संतुलन : सारस्वत ने कहा कि नए इंसोल्वेंसी एंड बैंकरपसी कानून से वर्तमान वैश्विक बाजार में भुगतान व्यवस्था में संतुलन तथा विश्वास का माहौल पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त केंद्र तथा राज्य सरकार की कई सब्सिडी योजनाएं व्यापार तथा व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक होती हैं। इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल बनने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को 10 साल का अनुभव होना चाहिए।