इंडोनेशिया। भारतीय स्टार साइना नेहवाल ने बुधवार को कड़ी मशक्कत के बाद इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, जबकि बी साई प्रणीत और शुभंकर डे पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहे। पिछले सप्ताह मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आठवीं वरीयता प्राप्त साइना ने स्थानीय खिलाड़ी और 50वीं रैंकिंग पर काबिज दिनार देया आॅस्टिन के खिलाफ पहले गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 7-21 21- 16 21-11 से जीत दर्ज की। राष्ट्रीय चैम्पियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने पुरुष युगल मुकाबले में जूझने के बाद डेनमार्क के मैड्स पाइलर और निकलास नोहर की जोड़ी पर 14-21 21-19 21-15 से जीत हासिल की। पुरुष एकल में 2017 सिंगापुर ओपन चैम्पियन प्रणीत को चीन के ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग ने 40 मिनट में बाहर कर दिया जबकि शुभंकर ने काफी मशक्कत की लेकिन डेनमार्क के पूर्व विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन से 14- 21 21-19 15-21 से हार गए।