कुंभ नगर। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेले में मौनी अमावस्या पर दूसरे शाही स्नान में शाम पांच बजे तक करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। देश विदेश के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालुओं, संत- महात्मा यहां पहंचे। इधर, मप्र में उज्जैन की क्षिप्रा के साथ ही नर्मदा के विभिन्न घाटों पर भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
40 घाट बनाए गए हैं
5 बजे शाम तक इन घाटों पर चलता रहा स्नान
12.5 करोड़ श्रद्धालु 14 जनवरी से अब तक कुंभ में कर चुके हैं स्नान