नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस वजह से 27 ट्रेनें देरी से चलीं। कुछ विमानों का परिचालन भी बाधित हुआ। यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जो इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री नीचे है। रेलवे ने बताया- ‘27 ट्रेनें औसतन करीब तीन से चार घंटे की देरी से चलीं।’ सुबह आठ बजे यहां विजिबिलिटी 100 मीटर थी। पालम में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई, जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन बाधित हुआ। उड़ान भरने के लिए विजिबिलिटी का 125 मीटर होना जरूरी है।